उपजिलाधिकारी का स्थगन आदेश दरकिनार

उपजिलाधिकारी  का स्थगन आदेश दरकिनार

पुलिस की मिलीभगत से बना ली दीवार आलापुर (अंबेडकरनगर)। थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम कबूलपुर में न्यायालय उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा स्थगन आदेश होने के बावजूद विपक्षियों ने पुलिस की मदद से विवादित जमीन पर दीवाल खड़ी कर दी । मालूम हो इस दौरान पुलिस ने पीड़ित के पूरे परिवार को महिलाओं सहित थाने पर बैठाए रखा

पुलिस की मिलीभगत से बना ली दीवार



आलापुर (अंबेडकरनगर)। थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम कबूलपुर में न्यायालय उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा स्थगन आदेश होने के बावजूद विपक्षियों ने पुलिस की मदद से विवादित जमीन पर दीवाल खड़ी कर दी । मालूम हो इस दौरान पुलिस ने पीड़ित के पूरे परिवार को महिलाओं सहित थाने पर बैठाए रखा ।

पीड़ित पतिराज ने बताया कि 20 तारीख को विपक्षी रामप्रसाद पुत्र सितई , सितई पुत्र नंदन द्वारा बाहर से बुलाए गए अराजक तत्वों के सहयोग से गाटा संख्या 38 39 40 में असलहों के बल पर दबंगई से विवादित जमीन में दीवार खड़ी कर दी जिसमें पुलिस की भूमिका दबंगों को सहयोग की रही। पुलिस ने संतराज बंसराज सरफराज सावित्री देवी शशि कला आदि पूरे परिवार को थाने उठा ले गयी और दबंगों ने दीवार खड़ी कर दी ।

पुलिस ने 20 तारीख की रात्रि में थाने ले जाई गई महिलाओं को छोड़ दिया जबकि पुरुषों को 21 तारीख को 3ः00 बजे के बाद छोड़ा । स्थगन आदेश की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस ने जब समझौते की बात की तो दबंगों ने बनाई गई दीवार को रात में गिरा दिया और पीड़ित को फसाने के लिए छप्पर में आग भी लगा दी ।

पीड़ित ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी आलापुर एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर से की है। मालूम हो कि कबूलपुर गांव में संतराज बंसराज सरफराज पतिराज एवं रामप्रसाद व सितयी के मध्य गाटा संख्या 38 39 40 पर विवाद चल रहा है जिस पर वाद संख्या 78 में न्यायालय उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel