
पांच वर्ष बाद भी कीचड़ में तब्दील सड़क
स्वतंत्र प्रभात तंबौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में नगर पंचायत की लापरवाही के कारण लोगो को ग्रामीण होने का अहसास होता है नगर पंचायत होने के कारण लोगो को ये नही लगता है कि वो कस्बा तंबौर में रहते है या फिर किसी बज्जर गांव में जब अम्बेडकर नगर के स्थानीय लोग नगर
स्वतंत्र प्रभात
तंबौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में नगर पंचायत की लापरवाही के कारण लोगो को ग्रामीण होने का अहसास होता है नगर पंचायत होने के कारण लोगो को ये नही लगता है
कि वो कस्बा तंबौर में रहते है या फिर किसी बज्जर गांव में जब अम्बेडकर नगर के स्थानीय लोग नगर पंचायत में शिकायत करते है। तो सड़क नाप के उनको तसल्ली दे दी जाती है।
नगर पंचायत की लापरवाही जिससे लोगो का निकलना दूभर है । स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सड़क 5 वर्ष हो गये आज तक सड़क नही बनी अगर कोई जरूरत का सामान किसी वाहन से आता है
तो सर पे उसको उठाकर घर ले जाना पड़ता है जब बारिश होती तो सड़क नाले में तब्दील हो जाती है जिससे बच्चे ,बूढ़े सभी का गिरने का भय बना रहता है।
महिलाओं का कहना है कि बारिश में नाली का बदबूदार पानी और कीचड़ घर घर मे प्रवेश करने लगता है ।जिससे बीमारी का भय बना रहता है।
नगर पंचायत को मामले को संज्ञान में लेकर सड़क समस्या का निदान करें वरना हम लोग अनशन पर बैठ कर सड़क बनवाने की मांग करेंगे।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List