
कोटेदार लगातार गरीबो को बना रहे अपना निवाला
अम्बेडकरनगर इब्राहिमपुर।इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के ग्रामसभा तुलसीपुर मजरे खैरा गाँव के गरीबों का हक कोटेदार और प्रधान की मिलीभगत से कटौती किया जा रहा है। जिसमें किसी को राशन भी नहीं दिया जा रहा है लगातार कोटेदार से परेशान ग्रामीण 1076 पर फोन करके शिकायत दर्ज कराई गई फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ना
अम्बेडकरनगर इब्राहिमपुर।इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के ग्रामसभा तुलसीपुर मजरे खैरा गाँव के गरीबों का हक कोटेदार और प्रधान की मिलीभगत से कटौती किया जा रहा है। जिसमें किसी को राशन भी नहीं दिया जा रहा है लगातार कोटेदार से परेशान ग्रामीण 1076 पर फोन करके शिकायत दर्ज कराई गई फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ना तो किसी को राशन मिल रहा है
और जिसको राशन मिल रहा है उसके यूनिट से 1 किलो कटौती की जा रही है कोटेदार नीलम का कहना है की मुझे गोदाम से राशन कम दिया जाता है इसलिए मैं राशन कटौती कर राशन वितरण किया जा रहा है। जिसमें विधवा सुनीता देवी ,वृद्धा सीतापति, लाली उपाध्याय , रमेश, सुनील राजभर ने आरोप लगाया हैं। लगातार इन सब लोगों का राशन नहीं दिया जा रहा है। लोगो से लगातार उचित डर से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List