प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरण होने वाले राशन का दिशा निर्देश जारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरण होने वाले राशन का दिशा निर्देश जारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरण होने वाले राशन का दिशा निर्देश जारी अम्बेडकर नगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को 5 किलो चावल (प्रति यूनिट)अप्रैल ,मई एवं जून का राशन निशुल्क वितरण किया जाएगा । कोविड-19 के दृष्टिगत सभी कोटेदारों को ईपास मशीन से

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरण होने वाले राशन का दिशा निर्देश जारी 

अम्बेडकर नगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को 5 किलो चावल (प्रति यूनिट)अप्रैल ,मई एवं जून का राशन निशुल्क वितरण किया जाएगा । कोविड-19 के दृष्टिगत सभी कोटेदारों को ईपास मशीन से वितरण के समय दुकानों पर सैनिटाइजर ,साबुन,पानी रखना होगा । हाथ धुलने के बाद ही ईपास मशीन पर अंगूठा लगवाया जाए तथा अंगूठा लगने के बाद ईपास मशीन को सेनीटाइज किया जाए। दुकानों पर एक बार 5 लोग राशन लेने जाएंगे सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए कोटेदारों द्वारा राशन का वितरण 15 अप्रैल से नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में किया जाएगा । सभी पूर्ति निरीक्षकों को भी हिदायत दी गई है कि वह अपना मोबाइल नंबर हमेशा ऑन रखें कोविड-19 महामारी के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर राशन वितरण को लेकर लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही थी इस बार ताकि सभी लोगों की समस्याएं तत्काल दूर कर उचित व्यवस्था मुहैया कराया जा सके राशन वितरण के दौरान अगर किसी पूर्ति निरीक्षक का नंबर बंद बताता है तो उन्हें जिलाधिकारी के सामने कारण बताना पड़ेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024