कोटेदार के कोटा निलंबन की कार्यवाही पर्याप्त नहीं -भाजपा कार्यकर्ता हुये मुखर

कोटेदार के कोटा निलंबन की कार्यवाही पर्याप्त नहीं -भाजपा कार्यकर्ता हुये  मुखर

कोटेदार के कोटा निलंबन की कार्यवाही पर्याप्त नहीं -भाजपा कार्यकर्ता हुये मुखर स्वतंत्र प्रभातअंबेडकर नगर बसखारी ।बीते दिनों बसखारी कोटेदार भ्रष्टाचार में लिप्त जावेद ने विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू के ऊपर थूकने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को गाली देने तथा घटतौली के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक अनीता कमल , हिंदूवादी संगठनों , व्यापार मंडल के

कोटेदार के कोटा निलंबन की कार्यवाही पर्याप्त नहीं -भाजपा कार्यकर्ता हुये  मुखर

स्वतंत्र प्रभातअंबेडकर नगर बसखारी ।बीते दिनों बसखारी कोटेदार  भ्रष्टाचार में लिप्त जावेद ने विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू के ऊपर थूकने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को गाली देने तथा घटतौली के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक अनीता कमल , हिंदूवादी संगठनों , व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारीऔर पुलिस अधीक्षक से मिलकर गहरी नाराजगी जताते हुए उक्त कोटेदार के द्वारा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने के संबंध में गहरी नाराजगी जताई थी साथ ही मुकदमा वापस लेने तथा कोटेदार के ऊपर सरकारी

कार्य में बाधा डालने तथा घटतौली  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही थी। कोटेदार का कोटा निलंबन से ही अभी भी भाजपाई समेत अन्य हिंदूवादी संगठन संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि उक्त कोटेदार के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने घटतौली करने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गाली देने विधायक प्रतिनिधि के ऊपर थूकने के प्रकरण में कोटेदार के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रकाश यादव वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश पांडे ,चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ,शशि भूषण तिवारी ,विवेक पांडे ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ,संरक्षक राम आशीष मिश्रा सहित भाजपा नेताओं हिंदूवादी व्यापारिक संगठनों के मुखर होने पर डीएम एसपी से मिलकर नाराजगी जताई थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel