प्रधान ने ग्रामसभा बहादुरपुर में करवाया सैनिटाइजर छिड़काव

प्रधान ने ग्रामसभा बहादुरपुर में करवाया सैनिटाइजर छिड़काव

प्रधान ने ग्रामसभा बहादुर पुर में करवाया सैनिटाइजर छिड़काव ग्रामवासियों को लॉक डाउन को लेकर कर रहे जागरूक रिपोर्ट :रोहित वर्मा कोथावां/हरदोई। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा बहादुरपुर में करवाया सैनिटाइजर का छिड़काव, लोगों से अपील की कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें, लोगों को बताया कोरोनावायरस की महामारी में पूरा देश जूझ

प्रधान ने ग्रामसभा बहादुर पुर में करवाया सैनिटाइजर छिड़काव

ग्रामवासियों को लॉक डाउन को लेकर कर रहे जागरूक

रिपोर्ट :रोहित वर्मा

कोथावां/हरदोई। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा बहादुरपुर में करवाया सैनिटाइजर का छिड़काव, लोगों से अपील की कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें, लोगों को बताया कोरोनावायरस की महामारी में पूरा देश जूझ रहा है जिसके चलते 21 दिन का लॉक डाउन भी किया गया है। प्रधान संतोष अवस्थी ने ग्राम वासियों से निवेदन किया कि लॉक डाउन के नियमों कानून शर्तों पर चलें। हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जो टाइम समय दिया है बाहर निकलने का उसी समय पर ही सब कार्य खत्म कर ले। प्रधानमंत्री के संबोधन में देशवासियों से की गई अपील को साकार करने के लिए लोगों मोमबत्ती देकर घर घर जलाने को कहा।। बहादुरपुर ग्राम सभा में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए पूरी मदद की जाएगी जिसके चलते लोगों को अपना संपर्क नंबर भी दिया और कहां किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आती है तो वह अवगत कराएं हर संभव मदद करेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।