
शौचालय व आवास से वंचित है लाभार्थी
स्वतंत्र प्रभात पचपेड़वा / बलरामपुर ग्राम पंचायत गुरचिह्वा में चिंके पुत्र मकबूल ने बताया कि पात्र होने के बावजूद उन्हें शौचालय के लिए चेक नही मिला। निजी धन खर्च करके शौचालय तो बनवा लिया मगर अभी छत और दरवाजा नही है।ग्राम प्रधान ने चेक दिलाने का आश्वाशन दिया है।इसी प्रकार गुलज़ार ने बताया कि उनके
स्वतंत्र प्रभात
पचपेड़वा / बलरामपुर
ग्राम पंचायत गुरचिह्वा में चिंके पुत्र मकबूल ने बताया कि पात्र होने के बावजूद उन्हें शौचालय के लिए चेक नही मिला।
निजी धन खर्च करके शौचालय तो बनवा लिया मगर अभी छत और दरवाजा नही है।ग्राम प्रधान ने चेक दिलाने का आश्वाशन दिया है।इसी प्रकार गुलज़ार ने बताया कि उनके पास पक्का आवास नही है। वह कच्चे मकान में रहते हैं। आवास के लिए पात्र होने के बावजूद उन्हें आवास के लिए धन नहीं मिल पाया ।
ग्राम प्रधान ने उन्हें धन दिलाने का आश्वाशन दिया है।ग्राम सचिव अरुण कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि गुरचिह्वा ग्राम पंचायत मुझे अभी हाल ही में आवंटित किया गया है।अभी खाता नही खुल पाया है। खाता खुलने पर धनराशि आवंटित की जाएगी।
गिरचिह्वा निवासी समाजसेवी रमेश कुमार विट्टू ने ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिये अलाव की व्यवस्था की एवं कम्बल वितरित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List