
कमीशनखोरी के चक्कर में परेशान हो रहे हैं राहगीर
On
केदारनगर, अम्बेडकरनगर – बीते वर्ष सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में खस्ताहाल हुई मार्गों के विषय मे समीक्षा बैठक कर जल्द से जल्द मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था जिसमे काफी दिन बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्यदाई संस्था पर दबाव बनाकर अकबरपुर से इल्तिफातगंज वाले मार्ग पर कार्य शुरू
केदारनगर, अम्बेडकरनगर –
बीते वर्ष सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में खस्ताहाल हुई मार्गों के विषय मे समीक्षा बैठक कर जल्द से जल्द मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था जिसमे काफी दिन बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्यदाई संस्था पर दबाव बनाकर अकबरपुर से इल्तिफातगंज वाले मार्ग पर कार्य शुरू करवाया
लेकिन इतना घटिया कार्य शायद ही किसी मार्ग पर हुआ होगा। मार्ग गड्ढा मुक्त होने के दो दिन बाद ही गड्ढे में एक बार फिर तब्दील होने लगा है। कई जगह तो लगाए गए पैच भी उखड़ चुके हैं। वैसे तो इस मार्ग पर हुए कार्य से यह तो साबित ही होता है कि कमीशन खोरी इस मार्ग पर किस कदर हुई है।
क्योकि बिना संबंधित प्रशासनिक मिली भगत के इतना घटिया कार्य तो नही हो सकता। वही दूसरी तरफ इंजीनियरिंग कालेज से संतद्वारिक महाविद्यालय के निकट इल्तिफातगंज मार्ग को जोड़ने वाली मार्ग का भी यही हाल है इस मार्ग का लेपन कार्य हुआ था
लेकिन गुणवत्ता इतनी खराब रही की एक तरफ यह मार्ग बन रहा था वही दूसरी तरफ पैच भी लग रहा था लेकिन प्रशासनिक अमला कार्यदाई संस्था पर मेहरबान रहा। अब स्थित यह है कि पैच भी पूरी तरह उखड़ना शुरू हो गया है। खैर इन दोनों मार्गो की स्थिति खराब होना शुरू हो गई है और राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब भी एक बार फिर बनना शुरू हो गई है।
इस मार्ग पर चलने वाला हर व्यक्ति खुद को कोसता हुआ ही सफर करता है। वैसे तो पीडब्ल्यूडी विभाग के सर पर मार्गों को गड्ढा मुक्त करने का जिन्न तो इस कदर सवार हुआ था कि अच्छे खासे मार्ग पर भी पैच लगाकर कोटा पूर्ति कर फसी हुई राशि निकलवाई जा रही थी। कार्यदाई संस्थाओं ने भी खूब मजा लूटा और सरकारी धन भी प्रशासनिक सहायता से लूटा गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

07 Jun 2023 21:32:22
डलमऊ रायबरेली डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...
अंतर्राष्ट्रीय

08 Jun 2023 15:38:22
INTERNATIONAL NEWS: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती एक...
Comment List