आठ दिन से लापता विवाहिता की बेरहमी से हत्या, शव बोरे में भरकर कुएं में फेंका गया

अवैध रिश्ते और पारिवारिक कलह की एंगल से जांच तेज

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

ब्यूरो प्रयागराज। गंगापार के फूलपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां 8 दिनों से लापता विवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया गया। हत्या को छिपाने के लिए बोरे में ईंटें डाली गईं और ऊपर से लकड़ियां रख दी गईं, ताकि शव पानी में नीचे दबा रहे। 
 
घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बलकरनपुर गांव का है। 22 जनवरी से लापता 37 वर्षीय सीमा सरोज की लाश गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक बंद पड़े निजी पंपसेट के कुएं से बरामद की गई।
 
गुरुवार शाम गांव के राकेश और राजेंद्र पंपसेट के पास रखी लकड़ियां लेने पहुंचे तो लकड़ियां गायब मिलीं। संदेह होने पर जब उन्होंने बांस के सहारे कुएं में झांककर लकड़ियां निकालनी शुरू कीं, तभी नीचे एक बोरी दिखाई दी, जिससे तेज दुर्गंध उठ रही थी। सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने बोरी को कुएं से बाहर निकलवाया।
 
बोरी खोलते ही महिला का सड़ा-गला शव देख हर कोई सन्न रह गया। बाद में शव की पहचान बलकरनपुर गांव निवासी सीमा सरोज पत्नी अनिल कुमार के रूप में हुई।जिस कुएं से शव बरामद हुआ, वह रणविजय सिंह का निजी पंपसेट है, जो पिछले करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा है। आसपास सन्नाटा रहने और लोगों की आवाजाही कम होने के कारण ही इस स्थान को शव ठिकाने लगाने के लिए चुना गया, ताकि वारदात लंबे समय तक दबा रह सके।
 
 मृतका सीमा सरोज की शादी करीब 17 वर्ष पूर्व बलकरनपुर गांव के अनिल कुमार से हुई थी।सीमा के चार बच्चे हैं। पति अनिल पेशे से राजमिस्त्री है और शहर में रहता है। सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से वह गांव की ही एक महिला के साथ शहर में रह रहा था और गांव में कभी-कभार ही आता था। इसी पारिवारिक तनाव को हत्या की अहम वजह माना जा रहा है।
 
सीमा का मायका गौहानी बहरिया में है। सीमा के लापता होने के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन तब मामला दबा दिया गया था। पुलिस को शव कुएं से बाहर निकालने में करीब ढाई घंटे का समय लगा।
 
सीढ़ी और रस्सी की मदद से शव बाहर निकाला गया। मौके पर एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के निर्देश दिए। फूलपुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी संभावित एंगल—पारिवारिक विवाद, अवैध संबंध और पूर्व में लगाए गए आरोप—को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें