राजनीति
गणतंत्र दिवस पर शोक की लहर सीओ पिपरी की गाड़ी खाई में गिरी, महिला की मौत, क्षेत्राधिकारी की हालत नाजुक
सीओ हर्ष पाण्डेय वाराणसी रेफर , पुलिस विभाग सहित आस पास में हड़कंप
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोमवार को मुर्धवा मोड़ (खार पत्थर) पर हुआ भीषण हादसा; महिला को बचाने के चक्कर में 25 फीट गहरी खाई में गिरा सरकारी वाहन। आज पूरा जनपद जब हर्षोल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, तभी पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ (खार पत्थर) से एक हृदयविदारक खबर सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तीखे और अंधे मोड़ पर अचानक एक महिला सड़क पार करने लगी। महिला को बचाने के प्रयास में क्षेत्राधिकारी (CO) का सरकारी वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क पार कर रही महिलाअस्पताली(देवहांतिया) पत्नी कमलेश सिंह पटेल को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया । जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के तुरंत बाद घायल महिला अस्पताली(देवहांतिया )को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गाड़ी में सवार पिपरी क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय को अत्यंत गंभीर अंदरूनी और बाहरी चोटें आई हैं। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वाहन में मौजूद चालक अवधेश और एक अन्य महिला यात्री की स्थिति फिलहाल स्थिर है, किंतु वे भी उपचाराधीन हैं।
घटना की सूचना मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सक्रिय सदस्य और स्थानीय पुलिस बल 'देवदूत' की तरह मौके पर पहुँचे। मलबे और गहरी खाई से घायलों को निकालने के लिए टीम ने अदम्य साहस का परिचय दिया और बिना समय गंवाए उन्हें हिंडालको हॉस्पिटल पहुँचाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाथीनाला से लेकर पिपरी तक के पूरे क्षेत्र में जब भी कोई विपदा आती है टीम निशा सिंह सबसे पहले मदद के लिए खड़ी मिलती है। समाज सेवा के प्रति डब्लू सिंह और उनकी टीम का यह समर्पण अब पूरे जनपद के लिए एक मिसाल बन चुका है।
सीओ पिपरी की गंभीर स्थिति और उन्हें वाराणसी रेफर किए जाने की खबर से जिले के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
डब्लू सिंह (टीम निशा) का संदेश
यह अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक घड़ी है। हमारी टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया है। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय और अन्य घायल जल्द स्वस्थ हों, और मृत आत्मा को शांति मिले।

Comments