राजनीति
पीएम आवास की पहली किस्त आने की खुशी मातम में बदली
दीवार गिरने से वृद्ध की मौत
मौदहा कस्बे में पीएम आवास की पहली किश्त आएं के बाद कच्चा घर गिराते समय दीवार के नीचे वृद्ध दब गया ,जिसकी मौत हो गई।मौदहा के बाकी तलैया मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास योजना की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब नए घर के निर्माण के लिए पुरानी कच्ची दीवार गिरा रहे मोहम्मद इकबाल मलबे के नीचे दब गए। परिजनों के अनुसार मोहम्मद इकबाल के नाम पर पीएम आवास की पहली किस्त जारी हुई थी।

नए पक्के मकान के निर्माण की तैयारी में मोहम्मद इकबाल खुद कच्ची दीवार गिरा रहे थे,तभी अचानक पुरानी दीवार उनके ऊपर गिर गई और मोहम्मद इकबाल मलबे के नीचे दब गए। आनंद-फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें मलवा से बाहर निकाला और गंभीर हालत में मौदहा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक मोहम्मद इकबाल अपने पीछे पत्नी,तीन पुत्रियो और दो पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments