वॉलीबाल क्लब रामनगर की टीम ने जीती प्रतियोगिता की चैंपियन ट्रॉफी

अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर की टीम बनी प्रतियोगिता की उपविजेता रामनगर,मेजा में दो दिवसीय आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रयागराज : स्थानीय रामनगर बाजार के क्रीड़ा स्थल पर वॉलीबाल क्लब रामनगर द्वारा डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता देर रात्रि संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। देर रात्रि प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर और वॉलीबाल क्लब रामनगर के बीच खेला गया।
 
जिसमें वॉलीबाल क्लब रामनगर ने अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर की टीम को 25 - 23 व 26 - 24 अंकों से हराकर दो दिवसीय आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैंपियन ट्रॉफी जीत कर अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के दौरान अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, संतोष कुमार व रवि वर्मा ने निर्णायक का कार्य किया।
 
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाशंकर उर्फ रिंकू ओझा ने विजेता टीम वॉलीबाल क्लब रामनगर के कप्तान को चैंपियन ट्रॉफी व इक्कीस हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की।
 
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व गुजरात प्रदेश प्रभारी संजय शुक्ला तथा जिला पंचायत सदस्य राजू समदरिया ने उपविजेता टीम अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर के कप्तान को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का बैच लगाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
 
वहीं प्रतियोगिता के खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में वॉलीबाल क्लब रामनगर ने स्पोर्टिंग क्लब इलाहाबाद की टीम को 25 - 21 व 25 - 23 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में अंसार क्लब मंडौर ने आर्मी प्रयागराज की टीम को 25 - 23 व 26 - 24 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश शुक्ला व डॉ.इंद्रदेव तिवारी ने किया। आयोजन समिति के संरक्षक प्रभूनाथ सिंह ने प्रतियोगिता में पधारें अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
 
उक्त अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, रामनगर प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव, राज बल्लभ तिवारी, प्रभाकर चौबे, धीरज दुबे, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, ठाकुर यादव, रियाज अहमद, राकेश पांडेय, कंचन सिंह, सभाजीत सिंह, आशीष सेठ, मुकेश शर्मा, कृष्णा पटेल, जयेश पटेल, कमला शंकर यादव, धाक सिंह, रामबाबू सिंह व मुकेश सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें