राजनीति
शशांक इलेवन को पाँच विकेट से हराकर सेवाश्रम इंटर कॉलेज सुरियावां फाइनल में
मुकाबले में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला
भदोही। सुरियावां क्षेत्र के महर्षि आज़ाद स्टेडियम, मेढ़ी में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आज़ाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। इस मुकाबले में सेवाश्रम इंटर कॉलेज सुरियावां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शशांक इलेवन को 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सेवाश्रम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शशांक इलेवन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। टीम की ओर से लक्ष्य यादव ने 56 गेंदों में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि मयंक दुबे ने 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
गेंदबाजी में सेवाश्रम इंटर कॉलेज की ओर से संदीप गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं दीपक पटेल और सनी पांडेय ने 2-2 विकेट लेकर शशांक इलेवन की रनगति पर लगाम लगाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेवाश्रम इंटर कॉलेज सुरियावां की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम की ओर से अनुराग रघुवंशी ने 38 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में दुर्गा चरण ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को 18.1 ओवर में 151/5 के स्कोर तक पहुंचाया और जीत दिलाई।
इस जीत के साथ सेवाश्रम इंटर कॉलेज सुरियावां की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली। दर्शकों ने सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और खेल भावना की जमकर सराहना की। आयोजन समिति ने बताया कि शनिवार को दूसरा सेमी फाइनल मैच रायबरेली व बांदा के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह, विजयशंकर राय, राजमणि पांडेय, मथुरा प्रसाद यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बनवारी लाल यादव,शहीद झूरी सिंह के पौत्र डॉ. रामेश्वर सिंह,दिनेश यादव दादा,जमींदार बिंद, राजकुमार सरोज, जेपी सिंह, श्याम बहादुर यादव, परमेंद्र गौतम, राकेश वर्मा,मनोज गौतम, अतुल सिंह, नितेश श्रीवास्तव, सनी सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments