तेज रफ्तार का कहर कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर युवक की मौत

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर। जनपद सीतापुर मे तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर युवक की  मौत परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल जानकारी के मुताबिक बीते दिनो ग्राम भगवानपुर पोस्ट मुण्डेरी थाना मानपुर जनपद सीतापुर का निवासी रामाधार का पुत्र शिवम कुमार लखनऊ में जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वाय के पद पर कार्यरत था और लखनऊ के आशियाना के किराए पर कमरा लेकर रहता था तथा जोमैटो डिलीवरी का कार्य करता था।

दिनांक-25-01-2026 रात्रि लगभग 1:00 बजे कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने नियोकता के निर्देशानुसार जोमैटो का ऑर्डर लेकर अपनी बाइक यू0 पी0 34 सी0 सी0 2938 से कस्टमर के घर डिलीवरी देने जा रहा था तभी तेलीबाग चौराहे से कैंट की तरफ सुभानी खेड़ा चौराहे पर सुभानी खेड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार यू0 पी0-32 जे0 डी0 9949 ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। शिवम को राहगीरों ने एंबुलेंस द्वारा एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पी0 जी0 आई0 पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जब इस घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी हुई तो घर में मातम मच गया घर चीख पुकार से गूंजने लगा। यह सुनकर गांव वालों का घर पर तांता लगने लगा। मृतक के पिता द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार चालक के विरुद्ध अति शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार व कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के संबंध में जब जांच अधिकारी हरि ओम प्रताप सिंह अवर निरीक्षक से बात की गई उन्होंने बताया कि मैं 5 दिन की छुट्टी पर था आज मेरे संज्ञान में आया है अति शीघ्र जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करूंगा।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें