राजनीति
स्मार्ट मीटर और बढ़े बिजली बिलों के विरोध में व्यापारी सड़कों पर
बलिया में प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को बलिया में बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। कैंप कार्यालय, सीताराम चौराहा (आर्य समाज रोड) पर आयोजित प्रदर्शन में स्मार्ट मीटर और बिजली बिलों में बढ़ती विसंगतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शन प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित किया गया।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर पुराने डिजिटल मीटरों की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक तेज चल रहे हैं, जिससे बिना लोड बढ़े ही बिजली बिल अचानक दोगुना हो जा रहा है। कई मामलों में मीटर की रीडिंग में अचानक जंप आ जाता है और हजारों यूनिट की खपत दर्शा दी जाती है, जिसे विभाग तकनीकी त्रुटि बताकर टाल देता है, जबकि उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल चुकाना पड़ता है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर प्रीपेड प्रणाली की तरह कार्य कर रहे हैं, जिसमें बैलेंस समाप्त होते ही बिना किसी पूर्व सूचना के, रात या अवकाश के दिनों में भी बिजली आपूर्ति स्वतः काट दी जाती है। भुगतान के बाद भी सर्वर व नेटवर्क की समस्या के कारण घंटों या कई दिनों तक बिजली बहाल नहीं होती।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री सुनील “परख” ने कहा कि बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर से जुड़ी नीतियों पर तत्काल पुनर्विचार कर उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए, अन्यथा प्रदेश संगठन के नेतृत्व में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।अध्यक्ष राधा रमण अग्रवाल ने कहा कि बिजली विभाग जबरन स्मार्ट मीटर थोपकर उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज व्यापारी समाज पूरी मजबूती से एकजुट है। प्रदर्शन का संचालन करते हुए जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश संगठन का अगला निर्देश प्राप्त होने तक विरोध जारी रहेगा।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की ओर से अशोक गुप्ता, राहुल एवं आकाश पटेल ने भी प्रदर्शन में सक्रिय सहभागिता निभाई और स्मार्ट मीटर को उपभोक्ता विरोधी बताते हुए इसे तत्काल बंद किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि विभाग ने जल्द समाधान नहीं किया तो व्यापारी संगठन सड़कों से लेकर कार्यालयों तक आंदोलन तेज करेंगे।
प्रदर्शन में नगर के अनेक प्रमुख व्यापारी और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अभिषेक सोनी मन्नू, मनोज कुमार तिवारी एडवोकेट (हिंदू एडवोकेट फोरम), राजकुमार “भोला जी”, आशीष गुप्ता चुनमुन, अभिषेक गुप्ता, संतोष कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, दीपू वर्मा, अमरेश वर्मा, अविनाश गुप्ता, राहुल गुप्ता, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

Comments