केला चोरी करने वाले युवक को लोगों ने जमकर पीटा

इसके बाद दुकानदार ने उसे देख लिया और शोर मचाते हुए युवक का पीछा कर लिया

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

नैनी,प्रयागराज। नैनी  कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप गुरुवार रात फल मंडी में दुकान से केला चोरी करने वाले एक युवक को दुकानदार और राहगीरों ने दौड़ाकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। पिटाई के बाद लोगों ने उसे मौके से भगा दिया।फल मंडी की एक दुकान पर युवक पहुंचा और दुकानदार से सेब का दाम पूछा।
 
इसके बाद एक किलो निकालने को बोला। उधर दुकानदार ने सेब को रखने के लिए जैसे ही नीचे रखी पॉलीथिन के लिए झुका, तभी युवक ठेले से दो दर्जन केले लेकर भागने लगा। युवक भागकर सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गया। इसके बाद दुकानदार ने उसे देख लिया और शोर मचाते हुए युवक का पीछा कर लिया। दुकानदार के साथ राहगीरों ने युवक को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। युवक को सभी पकड़कर दुकान के पास ले आए और जमकर पीटा उर और भगा दिया।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें