जिला स्तर पर डा० बृजेश शुक्ला के भ्रष्टाचार मामले में प्रभावी कार्यवाही न होने से शिकायतकर्ता ने महामहिम राज्यपाल से किया शिकायत

निगम की जोड़ी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में मचाए गए लूट के आगे जिला प्रशासन ने हाथ खड़े कर लिए हैं

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

बस्ती।बस्ती जिले केडा० बृजेश शुक्ला व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डा० राजीव निगम की जोड़ी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में मचाए गए लूट के आगे जिला प्रशासन ने हाथ खड़े कर लिए हैं जिससे इनके भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रहा है और शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्यवाही हेतु महामहिम राज्यपाल को पत्र सौंपकर डा० बृजेश शुक्ला व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती द्वारा जारी लूटपाट पर रोक व प्रभावी कार्यवाही की माँग किया है।
 
भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के जिला उपाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने महामहिम राज्यपाल को सौंपे पत्र में लिखा है कि बस्ती में तैनात डा० बृजेश शुक्ला स्तर तीन के चिकित्सा अधिकारी होने के साथ - साथ ग्राम - सिकटा , पोस्ट - गनेशपुर - जनपद - बस्ती के ही मूल निवासी हैं जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दुरभि संधि करके जनपद में लूट मचाए हुए हैं । इनके पास जनपद स्तर के आरसीएच व सीएमएसडी स्टोर का चार्ज भी है ।
 
शासनादेश संख्या -3645 / सेक - 2 - पाँच - 2020 - आर -14 / 2020 दिनाँक 18 दिसम्बर 2020 उ0प्र० चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियमावली के बिन्दु संख्या (3) के उपखंड ( 1 ) में यह व्यवस्था दी गई है कि स्तर 3 के चिकित्सा अधिकारी को मूल जनपद में तैनाती तभी दी जा सकती है जब उसके पास जिला स्तर का प्रभार न हो परन्तु स्वार्थ लाभ प्राप्ति हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियमों के विपरीत स्तर 3 के चिकित्सा अधिकारी बृजेश शुक्ला को जिला स्तर के आसीएच व सीएमएसडी का चार्ज देकर लूट मचाया हुआ है । समाजसेवी उमेश गोस्वामी ने राज्यपाल महोदया से बृजेश शुक्ला व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डा० राजीव निगम के भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के निलंबन व विभागीय कार्यवाही सहित अन्य जनपद में स्थानातरण की माँग किया है ।
 
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें