हैंडपंप उखाड़ने व मारपीट का आरोप, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग,F.I.R दर्ज 

विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों व हाथ-लात से मारपीट की

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

आजमगढ़। थाना मेंहनगर क्षेत्र के ग्राम बसारिकपुर निवासी अच्छेलाल प्रजापति पुत्र स्वर्गीय अनुरुप प्रजापति ने गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन हैंडपंप उखाड़ने, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, उनकी निजी जमीन में लगभग 35 वर्षों से हैंडपंप स्थापित है। बीते दिनांक 27 जनवरी 2026 को करीब दिन के 11 बजे, गांव के अंकज सिंह पुत्र रामजी सिंह, दुर्गा सिंह पुत्र रामजी सिंह एवं सूर्यभान प्रजापति पुत्र कतवारू प्रजापति ने गाली-गलौज करते हुए हैंडपंप को उखाड़ दिया तथा उसमें लगा टिल्लू तोड़ दिया।
 
विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों व हाथ-लात से मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं।इतना ही नहीं, जब उनका पुत्र सुनील बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना से पीड़ित परिवार भयभीत है। पीड़ित अच्छेलाल प्रजापति ने प्रशासन एवं पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
 
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें