18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत , परिवार में मचा कोहराम

महुआ के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता

बीजपुर/ सोनभद्र -

जरहा ग्राम सभा के टोला महुअरिया (चेतवा) में गुरुवार रात एक 20 वर्षीय युवक का शव महुआ के पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

बताया गया कि मुकेश पुत्र राधे बियार रात करीब आठ बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने पेड़ के पास उसका शव देखा तो परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिनोद भारती की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी ।

मनरेगा गरीब मजलूमों व ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है - डॉ नीरज Read More मनरेगा गरीब मजलूमों व ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है - डॉ नीरज

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें