सड़क पर अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी: डॉ. पुष्पा 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर।
 
रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान मे पुलिस विभाग के सहयोग से हिन्दू कन्या महाविद्यालय में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संगोष्ठी का संचालन डॉ. वंदना सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ. अंजना रामजी यादव द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नेहा कुमारी द्वारा किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस विभाग से अंजलि श्रीवास्तव एवं पिंकी सिंह ने छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखे।
 
समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. पुष्पा देवी गुप्ता ने भी छात्राओं को यातायात के नियमों को बताया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर अनुशासन और जागरूकता की आवश्यकता है हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट पहनें ,गति सीमा का पालन करें ,मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। ड्राइविंग के दौरान फोन का उपयोग ध्यान भटकाता है और जानलेवा साबित हो सकता है। नशीले पदार्थ के सेवन के बाद ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है।
 
यातायात संकेतों का पालन करें, रेड लाइट जंप करना या सिग्नल तोड़ना दुर्घटनाओं को न्योता देना है। सड़क पर अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है। गलत दिशा में गाड़ी न चलाएं और धैर्यपूर्वक ट्रैफिक नियमों का पालन करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें