जिला सहकारी बैंक की चोपन शाखा मे किया कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा

बाउचर की तेजी से फीडिंग कराकर डायनेमिक डे इंड करें- अवधेश सिंह

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर/सोनभद्र की चोपन शाखा मे कंप्यूटराइजेशन के प्रथम व द्वितीय चरण हेतु चयनित बी-पैक्स के सचिवो की समीक्षा बैठक एडीसीओ राबर्टसगंज / ओबरा अवधेश सिंह द्वारा ली गई। बैठक के दौरान शाखा प्रबंधक चोपन जगदीश नारायण ने कहा कि कचनरवा, कोन, व कुरछा , ओबरा मे परसोई व जुगैल ईपैक्स मे कन्वर्ट हो चुके है। समीक्षा बैठक के क्रम में चोपन के सचिव रामअनंत ने आश्वस्त किया कि चोपन समिति मे अभी 6 दिसंबर की फीडिंग हो रही है जिसे 2 फरवरी तक डेइंड करा दिया जाएगा।

इसी क्रम में कोटा के सचिव नागेश्वर गुप्ता ने बताया कि अभी 30अक्टूबर तक के बाउचर फीडिंग हो रही है और वहीं रामगढ़ लैम्पस के सचिव उदयवीर की अनुपस्थिति के कारण उनकी समीक्षा नही हो पाई। एडीसीओ अवधेश सिंह ने फीडिंग मे शिथिल कार्य करने वाले सचिवो को चेतावनी दी।उन्होने डे इंड समिति के सचिवो को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से लॉगिन करने का निर्देश दिया।आगे उन्होंने कहा कि बाउचर फीडिंग मे समयबद्धता आवश्यक है वर्ना एक बार पिछड़ने पर वापसी कठिन होती है।जिसके क्रम में शाखा प्रबंधक जगदीश नारायण ने सचिवो को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र मिलान कराकर फीडिंग पूर्ण करायें।

न्यायाधीश के निरीक्षण में विचाराधीन बंदियों की संख्या 635 एवं सिद्ध दोष कैदी 138 मिले Read More न्यायाधीश के निरीक्षण में विचाराधीन बंदियों की संख्या 635 एवं सिद्ध दोष कैदी 138 मिले

बैठक मे एडीसीओ अवधेशसिंह, शाखा प्रबंधक जगदीश नारायण के अलावा रामअनंत , वासुदेव यादव, रामकृत , उमाशंकर यादव, अमरदेव इत्यादि बीपैक्स सचिव उपस्थित रहे।

अपराधियों के खिलाफ सक्रिय बर्रा पुलिस, एसटीएफ के साथ कार्रवाई में इनामी विपिन टेड़ी गिरफ्तार Read More अपराधियों के खिलाफ सक्रिय बर्रा पुलिस, एसटीएफ के साथ कार्रवाई में इनामी विपिन टेड़ी गिरफ्तार

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें