राजनीति
नामकरण कि दावत से घर वापस लौटते समय नाई वारी कि साइकिल नहर में मिली
पुलिस ने अधिकारियों को फोन कर नहर का पानी बंद कराया वृद्ध की शव कि खोजबीन कि नहीं लगा सुराग
बरेली/क्यो लाडिया- नामकरण कि दावत से दंपति वृद्ध नाई जिजमानी का कर्यक्रम कर शाम को सात बजे घर लौट रहा था नहर किनारे चौराहे के पास वृद्ध दंपति कि साइकिल पड़ी मिली थैले में कुछ खाना मिठाई थी रोड पर फैला पड़ा ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सामान को कब्जे में लेकर वृद्ध के शव नहर में तलाशना शुरू किया कोई सुराग नहीं लगा घटना कि सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिता शराब पीने के आदी थे ।
क्यो लाडिया थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर कुइयां के भारत वीर उम्र 50 वर्ष जाति के नाई समाज से थे 24 जनवरी को सुबह 8:00 बजे शनिवार को गांव रुकुमपुर के सत्यपाल के घर बेटी के नामकरण कार्यक्रम मे शामिल होने गए थे शाम को कार्यक्रम समापन के बाद 7:00 बजे वृद्ध दंपति ने फोन कर पत्नी गुड्डी देवी से कहां खाना साथ लेकर आ रहा हूं खाना घर पर मत बनाना देर रात तक घर वापस नही हुए तो पत्नी ने समझा कि बही रुक गए होंगे 25 जनवरी को गांव वैवाही मोड।
चौराहे पर दिन के 12:00 बजे वृद्ध दंपति की साइकिल शारदा नहर किनारे पड़ी थी ग्रामीणों ने साइकिल के पास थैले में पुडी रसगुल्ला मिठाई चावल आटा गेहूं कैंची उस्तरा कटोरी बुरिश साबुन क्रीम मशीन दिखाई दिया ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सामान को कब्जे में लिया वृद्ध दंपति की शव को नहर में तलाश किया कोई सराग नहीं परिजनों को घटना सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल बेटे अवनीश कुमार ने गुमशुदगी कि तहरीर पुलिस को देकर बताया कि पिता शराब पीने के आदि थे ।
शराब के नशे में डूबने की आशंका जताई जा रही हैं थाना प्रभारी वेद सिंह क्राइम इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार उप निरीक्षक देशराज तोमर कांस्टेबल सचिन कुमार सुमित यादव हेड कांस्टेबल नवीन कुमार पुलिस फोर्स फोर्स सीमावर्ती जिला पीलीभीत के इलाके में जाकर नहर में खोजबीन की अभी तक कोई सुराग नहीं।

Comments