कानपुर में रिमझिम बारिश गलन बढ़ी,पारा नौ डिग्री पहुंचा

शनिवार सुबह मौसम ठंडा बना हैं

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

कानपुर। कानपुर में देर रात रिमझिम बारिश हुई, शनिवार सुबह मौसम ठंडा बना हैं, बीतें दो दिनों से धूप निकल रही थी, जिससे दिन का तापमान बढ़ रहा था, शुक्रवार दिन भर तेज सर्द हवा चलतीं रही मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी शहर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9,0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 
 
जो सामान्य से 1,7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा, वहीं अधिकतम तापमान 24,4 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 3,8 डिग्री ज्यादा रहा,,शाम होते ही सर्द हवाओं ने गलन बढ़ाई मौसम के चलते 15 ट्रेनें अपने तय समय से कानपुर सेंट्रल देरी से पहुंची, मौसम विशेषज्ञ डॉ एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि शनिवार दोपहर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आगे निकलने के कारण हवा की गति 6,20 किमी ,प्रति घंटा तक रह सकतीं हैं, बादलों की आवाजाही दिन भर बनी रहेगी, बादलों के कारण धूप नरम रहने की संभावना है, तापमान में एक से तीन डिग्री का उतार चढ़ाव रहेगा।

About The Author