सुरेश कुमार त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए गए

सुरेश कुमार त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए गए

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 21 जनवरी 2026 सुरेश कुमार त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर आज जिला संगठन लखनऊ द्वारा जय नारायण इंटर कॉलेज के सभागार जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा बुके और फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ आर के त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चंद्र द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद डॉ0 मीता श्रीवास्तव एवं दीन मोहम्मद रिजवी ने अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा से वार्ता हो चुकी है जिनमें ग्रेच्युटी की सीमा राज्य कर्मचारियों की भांति 25 लाख किए जाने, धारा 21 की अधिनियमिक व्यवस्था बनाए जाने तथा अन्य मांगों पर वार्ता हुई है।

जिनका प्रमुख सचिव द्वारा निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया है। दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष त्रिपाठी ने शिक्षक समुदाय को आश्वस्त किया कि भविष्य में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास करेंगे और आवश्यक हुआ तो संघर्ष भी किया जाएगा। प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने अध्यक्ष  सुरेश कुमार त्रिपाठी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में शिक्षक हितों में किए गए कार्यों, संघर्षों आदि के लिए ही प्रदेश के शिक्षक समुदाय ने मथुरा सम्मेलन में सर्वसम्मति से उन्हें दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का निर्णय लिया है और विश्वास है कि भविष्य में भी अध्यक्ष त्रिपाठी शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करतेरहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में जनपदीय संयुक्त मंत्री पुष्पेंद्र कुमार द्वारा सरस्वती वंदना तथा गांधी विद्यालय की शिक्षिका अनीता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री महेश चंद्र द्वारा तथा जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्वागत एवं सम्मान समारोह में अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के अलावा प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय, सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद, डॉ0 मीता श्रीवास्तव, दीन मोहम्मद रिजवी, मंडलीय अध्यक्ष तुलसीराम मिश्र, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, सुमन लता, विश्वजीत, डा0 प्रमोद कुमार पंत, संयोजक संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति इनायतुल्लाह खां, समन्वय समिति चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शिक्षक प्राचार्य समन्वय समिति अनिल कुमार वर्मा के अलावा जनपदीय पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक‌ एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। 

मेडिकल कॉलेज रामपुर बस्ती में कथित धर्मांतरण के आरोप, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन Read More मेडिकल कॉलेज रामपुर बस्ती में कथित धर्मांतरण के आरोप, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel