कांग्रेस जनों ने महामहिम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
लखीमपुर,खीरी l दिनांक 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका के घाट को विगत 10 जनवरी को अचानक व्यस्त कर दिया गया l जिसका जीर्णोद्धार वर्ष 1791 में माता अहिल्याबाई होलकर जी के द्वारा करवाया गया था l वाराणसी प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर ध्वस्तीकरण के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने जिला अधिकारी ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी लखीमपुर को सौंपा l
उक्त प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल कहा कि वाराणसी प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर ऐतिहासिक धरोहर मणिकर्णिका घाट पर लोक माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा तथा अन्य मूर्तियों का ध्वस्तीकरण किया गया l यह कार्यवाही उसे स्थान के ऐतिहासिक महत्व को पूरी तरह से अनदेखा करते हुए की गई है l हम सभी इस शर्मनाक और अप्रतिष्ठित कार्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं l इस संबंध में खासगी देवी अहिल्याबाई होलकर चैरिटीज ट्रस्ट, इन्दौर द्वारा भी अपना विरोध दर्ज कराया गया है l
साथ ही पटेल भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उक्त विरासत पर की गई कार्यवाई काशी की विरासत पर हमला है l हम सभी कांग्रेस जन मांग करते हैं कि मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण, माता अहिल्याबाई होल्कर जी की मूर्ति की स्थापनानएवंघाटों के शुद्धिकरण का कार्य काशी के सम्मानित धर्माचार्य एवं काशी वासियों के साथ विचार विमर्श के उपरांत ही कराया जाए l
उक्त कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी l उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रवि तिवारी, कृष्ण किशोर मिशा, रामकुमार वर्मा, नवाज खान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अनूप सक्सेना, सत्ती सरन गौतम, चंद्र प्रभा अवस्थी, सरोजनी अवस्थी, मनसुखा देवी अब्दुल कयूम, राहुल मिश्रा, जावेद अली एडवोकेट, रामपाल शाक्य, लतीफ आजम सलीम खान, हरगोविंद वर्मा, राजेंद्र गुप्ता रामजीवन राज संजय गोस्वामी, शमीम अहमद, कल्लन हलवाई गुलफाम अहमद आदि सैकड़ो कांग्रेस जन l
