गुप्त नवरात्र,नौ दिनों की कठोर साधना से मां कात्यायनी शीघ्र होती है प्रसन्न

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

घाटमपुर। गुप्त नवरात्र में गुप्त रूप से मां कात्यायनी की पूजा पाठ आराधना करने से समस्त सिद्धियां प्राप्त होती है,मैहर के ज्योतिषाचार्य पंडित मोहन लाल दुबे ने बताया कि महावीर पंचांग के अनुसार माघी गुप्त नवरात्र माघ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 18जनवरी रविवार की मध्यरात्रि 1,08 बजें से शुरू होगी,जो सोमवार की मध्यरात्रि 1,59 बजें तक रहेंगी, इसलिए उदयातिथि के अनुसार 19 जनवरी सोमवार से 27जनवरी 2026दिन मंगलवार तक पूरे नव दिनों की होंगी,इस पक्ष में चतुर्दशी तिथि का क्षय हो जानें से यह 14 दिनों का है हिंदू धर्म में नवरात्रि मां दुर्गा की साधना के लिए विशेष महत्त्व पूर्ण माने जाते हैं।

About The Author