महराजगंज : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,  

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश, माधान दिवस में लगाये गए विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क

महराजगंज : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,  

समाधान दिवस में लगाया गया पीएम सूर्यघर जागरूकता कैंप 

 महराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा तहसील निचलौल में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों की सुनवाई की गयी।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुक 102 जनशिकायतें आई, जिनमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा 17 शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समयांतर्गत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। 

          जिलाधिकारी ने भूमि सम्बन्धी प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत ही प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण करने और स्पॉट मेमो बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाएं तथा शिकायतों के निस्तारण की निगरानी स्वयं करें। 

          समाधान दिवस में चकबंदी कार्यालय में अनुपस्थिति की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी निचलौल को निर्देशित किया कि चकबंदी कार्यालय का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि चकबंदी कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें। उन्होंने एसओसी को भी कड़ा निर्देश दिया और कहा कार्यालय में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति स्वीकार्य नहीं है।

कुशीनगर : पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान करेगा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह Read More कुशीनगर : पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान करेगा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह

        समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित भी किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर समाधान दिवस के दौरान हेल्प डेस्क, आयुष्मान डेस्क, आयुष स्वास्थ्य, कृषि द्वारा किसान सम्मान निधि, खाद्य रसद विभाग द्वारा किसान पंजीकरण का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों को लाभान्वित किया गया। समाधान दिवस में आयोजित हेल्प डेस्क के माध्यम से विभिन्न योजनों के लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया गया।  

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए कदम Read More सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए कदम

        संपूर्ण समाधान के अवसर पर तहसील परिसर में पीएम सूर्यघर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 से अधिक लोगों ने योजना को लेकर रुचि का प्रदर्शन किया और अपना विवरण दर्ज कराया। जिलाधिकारी ने पीओ नेडा को सभी इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क कर अधिक से अधिक आवेदन कराने का निर्देश दिया।

Kushinagar : सफाई कर्मचारी संघ के पडरौना ब्लॉक अध्यक्ष बने मधुसूदन चौहान Read More Kushinagar : सफाई कर्मचारी संघ के पडरौना ब्लॉक अध्यक्ष बने मधुसूदन चौहान

         संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी सीएमओ डॉ नवनाथ प्रसाद, उपजिलाधिकारी निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, सीओ निचलौल एस.पी. सिंह, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, बीएसए ऋद्धि पांडेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel