चोपन में कान्हा की बाल लीलाएँ देख दर्शक हुए भाव विभोर
दर्शकों की उमड़ी भीड़, दर्शक हुए भाव विभोर
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
वैरियर पर चल रहे वृंदावन से आये श्री विशाखा रमणबिहारी रासलीला मण्डल द्वारा मनमोहक रास की प्रस्तुती की जा रही है।।श्रीकृष्ण लीला के पांचवे दिन कान्हा की बाल लीलाएँ देख दर्शक भावविभोर हो उठे।आज सूर्योदय के पूर्व नन्द बाबा जब कान्हा को लिये बिना यमुना जी में स्नान को जाते हैं तो मौका देख कन्हैया -बलराम बाबा के वस्त्र हर लेते हैं।
राधा रानी से मुलाकात के बाद जसोदा मैया भगवान से उन्हें अपने कन्हैया का रिश्ता तय कर के पूरे हर्षोल्लास से उनकी गोद भराई करती है गोद भराई रस्म में मुख्य यजमान प्रदीप अग्रवाल सब परिवार के साथ गोद भराई का रस्म पूरा किया। उसके पश्चात कृष्ण जी अपने सभी ग्वाल सखाओ के साथ माखन चोरी करने जाते है जहाँ गोपी उन्हें पकड़ कर दण्ड दिलाने के लिए माता यशोदा के पास ले जाने का प्रयास करती है पर अपनी चतुरायी से वह गोपी की बांध कर सभी ग्वालो संघ माखन चुराते हुये मनमोहक लीला की प्रस्तुति की।
Read More गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर परंपरा, आस्था और श्रद्धा का महासंगम, सीएम ने चढ़ाई खिचड़ीमाखन चोरी के मंचन में कन्हैया गोपियों के घर दहीं माखन की चोरी करते हैं।एक गोपी उन्हें माखन चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ लेती है तो कान्हा उससे छोड़ने का विनय करते हैं लेकिन गोपी जब उन्हें बांधने का असफल प्रयास करती है तो नटखट कन्हैया उसे ही बांध देते हैं और अपनी बाल मंडली को बुलाकर न केवल दहीं माखन खाते हैं अपितु मटकियां भी गिराकर तोड़ देते हैं।।इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, दिनेश जैन, राजेश साहनी, महेंद्र केसरी, विमल शाह, आनंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, राकेश मोदनवाल ,रामसुन्दर निषाद , विमल साह , संदीप अग्रवाल, सत्येंद्र आर्य, नागेश्वर गोड़, विकाश चौबे, दीपक साहनी, नागेश्वर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comment List