निरंतर सेवा का संकल्प ओबरा में जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति ने बिखेरी मानवता की मिठास
मानवता की सेवा जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े
अजित सिंह ( ब्यूरो) के साथ कु. रीता की रिपोर्ट
भीषण ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंदों की ओर मदद के हाथ बढ़ाए हैं। वर्ष 2016 से लगातार जनसेवा में जुटी इस समिति ने ओबरा के सेक्टर-4 स्थित सिविल ऑफिस के समीप राहत शिविर लगाकर दर्जनों परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाई। समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में वितरण का विवरण बेहद व्यवस्थित रहा, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंची। वितरण सामग्री में मुख्य रूप से कंबल 42 नए और ऊनी कंबल।

बच्चों के लिए 44 जोड़ी जूते-चप्पल और 34 पीस ऊनी टोपियां। अन्य सामग्री 48 जोड़ी मोजे और बड़ी संख्या में पुराने गर्म कपड़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर वितरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लोग घरों में दुबके हैं, समिति के सदस्य सड़कों पर उतरकर गरीबों के आंसू पोंछ रहे हैं। 2016 से निरंतर यह सेवा कार्य करना प्रशंसनीय है।
Read More जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण व त्रिस्तरीय पंचायत के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठकसमिति के संयोजक आनंद वर्मा (राजन) ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि यह अभियान अभी थमेगा नहीं। उन्होंने बताया कि समिति प्रतिवर्ष सर्दियों के दो महीनों तक लगातार कपड़ा और राहत सामग्री वितरण का कार्य करती है, ताकि कोई भी गरीब ठंड की मार न झेले। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष संतोष नायक, अनूप सेठ, मनोज विश्वकर्मा, सलमान खान, फिरोज खान, राजू बनारसी, दिनेश पाठक और संतोष प्रजापति ने दिन-रात एक कर दिया।
Read More भाजपा सरकार द्वारा गांव,गरीब एवम नगांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास - डॉ.नीरज त्रिपाठीसाथ ही सुभाष चौगले, सीताराम कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, राजकुमार गुप्ता, संदीप पाल, अशोक यादव, अजय कुमार सहित समिति के सभी समर्पित सदस्यों ने उपस्थित रहकर व्यवस्था संभाली और सेवा कार्य में सहयोग दिया।

Comment List