Electric Bus: हरियाणा के इस जिले में दौड़ेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Electric Bus: हरियाणा के इस जिले में दौड़ेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Electric Bus: हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-61 में प्रस्तावित सिटी बस डिपो के निर्माण की राह आखिरकार साफ होती नजर आ रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा डिपो निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, जो 14 जनवरी को खोला जाएगा। टेंडर खुलने के बाद निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा और फिर वर्क अलॉट कर अगले महीने से काम शुरू होने की संभावना है।

निर्माण और इलेक्ट्रिकल कार्य पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे

सिटी बस डिपो के निर्माण पर कुल 6 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, जबकि इलेक्ट्रिकल से जुड़े कार्यों के लिए अलग से 3 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस बस डिपो को लेकर बीते दो वर्षों से कागजी प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन मुफ्त में जमीन उपलब्ध न होने के कारण यह योजना लंबे समय तक अटकी रही।

सेक्टर-61 में 5 एकड़ जमीन पर बनेगा डिपो

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

HSVP ने सिटी बस डिपो के लिए सेक्टर-61 में करीब 5 एकड़ जमीन चिन्हित की है। यह जमीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड के किनारे स्थित है। पहले इस जमीन पर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) को बस डिपो बनाना था, लेकिन जमीन की ऊंची कीमत के चलते FMDA इस परियोजना को आगे नहीं बढ़ा सका।

Chand Kab Niklega: राजस्थान में आज चांद कब निकलेगा? जानें जयपुर से जैसलमेर तक चंद्रोदय का समय Read More Chand Kab Niklega: राजस्थान में आज चांद कब निकलेगा? जानें जयपुर से जैसलमेर तक चंद्रोदय का समय

कमर्शियल इस्तेमाल से वसूली जाएगी जमीन की कीमत

New Expressway: यूपी-हरियाणा में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों को जोड़ेगा आपस में  Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों को जोड़ेगा आपस में

जमीन की अधिक कीमत को देखते हुए अब HSVP ने इस परियोजना को अपने हाथ में लिया है। योजना के तहत बस डिपो के साथ-साथ जमीन का आंशिक कमर्शियल इस्तेमाल भी किया जाएगा, ताकि लागत की भरपाई हो सके। डिपो परिसर में चहारदीवारी, सर्विस स्टेशन, स्टाफ के लिए कमरे, वर्कशॉप और इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।

100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनेगा आधुनिक बस अड्डा

द्र सरकार के माध्यम से फरीदाबाद को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सिटी बस डिपो को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। योजना के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर बस अड्डा बनाया जाएगा, जबकि ऊपर HSVP द्वारा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। डिपो परिसर में एक साथ 100 बसों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।

बस संचालन में आएगी नियमितता

अधिकारियों के अनुसार सिटी बसों के लिए अलग डिपो न होने के कारण फिलहाल कुछ बसें बल्लभगढ़ बस अड्डा परिसर में खड़ी की जाती हैं, जबकि कुछ बसों को रात में गुरुग्राम भेज दिया जाता है। इससे सुबह समय पर बसें फरीदाबाद नहीं पहुंच पातीं और यात्रियों को परेशानी होती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel