विकसित भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक

विकसित भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक

खजनी, गोरखपुर। खजनी तहसील अंतर्गत वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज, हारनहीं मोहुराव, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप के तत्वावधान में युवा दिवस के अवसर पर महान विचारक, दार्शनिक और राष्ट्रप्रेरक स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विविध शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर संस्था के प्राचार्य डॉ. के. पी. चौरसिया, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. के. पी. चौरसिया ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उद्गार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को युवाओं के लिए जीवन मंत्र बताया।
 
डॉ. चौरसिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का राष्ट्रवाद भौतिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक था। उनका मानना था कि भारतीय जीवन की समस्त शक्ति का स्रोत अध्यात्म है। पश्चिमी देशों का राष्ट्रवाद जहां धर्मनिरपेक्ष है, वहीं स्वामी विवेकानंद का राष्ट्रवाद धर्म आधारित है, जो भारतीय समाज की आत्मा और जीवन-रक्त है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद का ही दूसरा नाम देशभक्ति है, जिसे युवाओं को अपने आचरण में उतारना चाहिए।
 
इस अवसर पर श्री नारायण त्रिपाठी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है”। मानवता की सेवा, दीन-दुखियों की सहायता और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में ही सच्चा धर्म निहित है। वहीं डॉ. इंद्रजीत सिंह लीडर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल आध्यात्मिक गुरु ही नहीं, बल्कि महान समाज सुधारक और प्रखर राष्ट्रभक्त भी थे, जिन्होंने समाज को दार्शनिक रूप से देशभक्ति के सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
 
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पा मिश्रा द्वारा किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत किया। इस अवसर पर डॉ. इंद्रजीत सिंह लीडर, श्री नारायण त्रिपाठी, डॉ. अरुण कुमार नायक, अरुण कुमार सिंह, रोली सिंह, नसीमा बानो, वीरेंद्र सिंह, सौम्या मौर्य, पुष्पा मिश्रा, स्वर्णिमा सिंह, अनुज सिंह, निकिता त्रिपाठी, प्रतिभा दुबे, राजन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel