Haryana: हरियाणा में नकली वीटा देसी घी मामले में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और ASI निलंबित
Haryana News: हरियाणा में नकली वीटा देसी घी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई न करने और भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतों के बाद पुलिस विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। शहर थाना गोहाना के प्रभारी अरुण कुमार और ए.एस.आई. संदीप को पहले लाइन हाजिर करने के बाद अब निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों को तीन दिन पहले लाइन हाजिर किया गया था और प्राथमिक जांच में आरोप गंभीर पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस पूछताछ में गिरोह का खुलासा होने पर जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्ट्री मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद आरोप लगे कि इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रभावशाली और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की और जांच को जानबूझकर कमजोर किया गया।
इस प्रकरण को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायतें मिलीं, जिनमें एस.एच.ओ. अरुण कुमार और ए.एस.आई. संदीप पर भ्रष्टाचार और मामले को दबाने के आरोप लगाए गए। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पहले दोनों अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद अब दोनों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


Comment List