Haryana: हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 5500 पदों पर आवेदन शुरू, दिक्कतों के चलते HSSC ने जारी किया टोल-फ्री नंबर
Haryana News: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत 5500 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को आ रही तकनीकी और अन्य समस्याओं को देखते हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि उम्मीदवार अपनी दिक्कतों का समाधान पा सकें।
इन वजहों से आ रही हैं सबसे ज्यादा दिक्कतें
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को मुख्य रूप से आयु सीमा, CET क्वालिफिकेशन और सही कैटेगरी डिटेल्स भरने में परेशानी आ रही है। CET परीक्षा में देरी के कारण कई उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं, जिसके चलते वे 3 साल की आयु छूट की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा EWS और अन्य कैटेगरी चुनने, सही जानकारी भरने को लेकर भी युवाओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं।
ऐसे भरें फॉर्म, जानिए पूरा प्रोसेस
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। यहां Advt No- 01/2026 – Online Application for Recruitment to Post of Police Department लिंक पर क्लिक कर जरूरी निर्देश पढ़ने होंगे।
डिक्लेरेशन के बाद प्रोसीड करने पर उम्मीदवारों को अपना ग्रुप-C CET रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद CET फॉर्म में भरी गई जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके बाद योग्यता, अनुभव, फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित टैब में जरूरी विवरण भरना होगा।
आवेदन के दौरान भरी गई हर जानकारी से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। फोटो और हस्ताक्षर jpg/jpeg/png फॉर्मेट में 4KB से 100KB के बीच होने चाहिए। सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म प्रिव्यू में जानकारी जांचें, फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर सभी पेजों पर साइन व तारीख डालकर साइन की हुई कॉपी भी अपलोड करें।
HSSC की वेबसाइट पर रखें नजर
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर HSSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद भी सोशल मीडिया के जरिए लाइव आकर युवाओं के सवालों के जवाब दे रहे हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में अभ्यर्थी जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


Comment List