भाजपा सरकार द्वारा गांव,गरीब एवम नगांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास - डॉ.नीरज त्रिपाठी

भाजपा सरकार द्वारा गांव,गरीब एवम नगांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास - डॉ.नीरज त्रिपाठी

 प्रतापगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी व जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्य पीसीसी डॉ.प्रशान्त देव शुक्ल द्वारा शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मनरेगा और ग्रामीण गरीबों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 जनवरी से 25 फरवरी 2026 तक देशव्यापी “मनरेगा बचाओ संग्राम” चलाया जा रहा है, जो काम के अधिकार की रक्षा के लिए एक राष्ट्रीय अभियान है।
 
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि मनरेगा कोई चैरिटी नहीं, बल्कि कानून द्वारा प्रदत्त गारंटी है। इस योजना से करोड़ों गरीबों को अपने गांवों में रोजगार मिला, पलायन रुका, ग्रामीण मजदूरी बढ़ी और महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता मजबूत हुई। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वीबी जी रामजी इसी अधिकार को समाप्त करने की साजिश है।इस अवसर पर मनरेगा कोऑर्डिनेटर रवि भूषण सिन्हा एवं जिला प्रवक्ता एडवोकेट मासूम हैदर ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा एक सुसंगठित और चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है।
 
8 जनवरी को पीसीसी स्तर की तैयारी बैठक,10 जनवरी को जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस,11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध, 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क, चौपालों का आयोजन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 30 जनवरी को वार्ड स्तरीय शांतिपूर्ण धरना, 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय ‘मनरेगा' बचाओ धरना, 7 से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव तथा 16 से 25 फरवरी तक एआई सीसी के नेतृत्व में आंचलिक रैलियां आयोजित की जाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण,लोकतांत्रिक और जनहित में है,जिसमें हर गांव के मजदूर, रोजगार सेवक और पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे।अंत में डॉ. नीरज त्रिपाठी ने दोहराया कि मनरेगा पर हमला करोड़ों मेहनतकश मजदूरों और उनके संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी और हर पंचायत से लेकर संसद तक मजबूती से इसका विरोध जारी रहेगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, नगर अध्यक्ष मो.इस्तियाक, जिला उपाध्यक्ष एवम एसआईआर निगरानी कमेटी के प्रभारी रामशिरोमणि वर्मा,जिला सचिव विजय प्रताप त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्र,जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ल, राम रतन तिवारी,सुधीर तिवारी,विस्वास सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel