हर घर नल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का शुभारंभ
पडरौना नगरध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा किया गया शुभारंभ
On
कुशीनगर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना “हर घर नल योजना” के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पडरौना के विशुनपुरा वार्ड में निर्माणाधीन पानी टंकी का विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कराकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नगर के प्रत्येक नागरिक को शुद्ध, सुरक्षित एवं निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पानी टंकी के निर्माण से बिशनपुरा वार्ड सहित आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा लोगों को लंबे समय से चली आ रही जल समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। यह परियोजना स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं और आमजन को उनका सीधा लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता रामेश्वर प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार, राघव गोयल, माधव गोयल, राजेश जायसवाल, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने इस योजना को नगर के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए नगर पालिका परिषद के प्रयासों की सराहना की।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
10 Jan 2026 21:07:50
मुख्यमंत्री ने माघ मेला 2026 के लिए बनाए गए मेला सेवा एप का किया विमोचन।
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List