पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर और पब्लिक हास्पिटल भानपुर का बुरा हाल
भानपुरप्रकरण गंभीर है जांच कराकर होगी कडी कार्यवाही दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। डॉ0 राजीव निगम
On
बस्ती। बस्ती जिले में मरीज का बुरा हाल हो रहा है प्रशासन मामले को संज्ञान नहीं ले रहा है भगवान भरोसे मरीज अपना इलाज करवा रहे हैंजिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और मरीजों के जान पर रहम करो। वर्तमान समय मे स्वास्थ्य व्यवस्था अब मवालियों के हाथ मे आ चुका है। मवाली टाइप के लोग अल्ट्रासाउंड और सिजेरियन आपरेशन कर रहे हैं। यहा मरीजों के मरने की पूरी गारण्टी हैं। लेकिन इससे स्वास्थ्य विभाग को कोई फर्क नही पडता। कारण कि मरीजों के जान से खेलने वाले राजनैतिक रसूख रखते और अधिकारियों को धमकाने मे अपनी शान समझते हैं। हम बात कर रहे हैं जिले के भानपुर सीएचसी पास स्थित पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर और पब्लिक हास्पिटल का।
जहां उपरोक्त सुविधाएं भरपूर मौजूद हैं। हद तो तक हो गई जब भानपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सचिन ने सीएमओ बस्ती को पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर और पब्लिक हास्पिटल के नाजायज गतिविधियों के विरूद्व कार्यवाही के लिए अनेकों पत्र लिखा। लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते कोई कार्यवाही संभव नही हो पाया। यहां भ्रूण परीक्षण से लेकर भ्रूण हत्या करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बस मुंहमांगा रकम मिलना चाहिए। यह स्थिति किसी को भी चिन्ता मे डालने का गंभीर विषय हैं। यहां तो कितने मरीजों का आर्थिक व शारीरिक क्षति हो चुका होगा लेकिन राजनैतिक हनक के आगे मरीजों की चीख दब गयी। स्वास्थ्य महकमा तमाशा देख रहा है। विभाग के अधिकारी आये दिन निरीक्षण भी करते हैं लेकिन साहब लोगों को यह गंभीर मामले क्यों नही दिखाई देते ?
बताते चलें कि भानपुर सीएचसी पास स्थित पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर और पब्लिक हास्पिटल संचालित है जिसमें काई प्रशिक्षित चिकित्सक मौजूद नही होता। यहां अल्ट्रासाउंड और सिजेरियन आपरेशन मुन्नाभाई लोग कर रहे हैं। इतना ही यदि भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो यहां भ्रूण परीक्षण से लेकर भ्रूण परीक्षण भी किया जा रहा हैं। विभाग मरीजों की बर्बादी और होने वाली मौतों का तमाशा देख रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर का पीसीपीएनडीटी काफी समय पहले ही निलम्बित किया जा चुका हैं। यह सेन्टर क्यों और किसके प्रभाव मे संचालित हो रहा है ? इसका जबाब देने वाला कोई नही है।
भानपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सचिन ने सीएमओ बस्ती को पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर और पब्लिक हास्पिटल के नाजायज गतिविधियों के विरूद्व कार्यवाही के लिए अनेकों पत्र लिखा। लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते कोई कार्यवाही संभव नही हो पाया। इस सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव निगम ने कहा कि प्रकरण गंभीर है एमओआईसी भानपुर द्वारा प्रेषित किया गया पत्र कहां है जांच कराकर पब्लिक डायग्नोस्टिक सेन्टर और पब्लिक हास्पिटल के विरूद्व कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। किसी भी दशा मे दोषी को बख्शा नही जायेगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
10 Jan 2026 21:07:50
मुख्यमंत्री ने माघ मेला 2026 के लिए बनाए गए मेला सेवा एप का किया विमोचन।
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List