Haryana: हरियाणा में भाजपा नेता को 2 करोड़ की फिरौती की धमकी, रिकॉर्डेड मैसेज भेजकर जान से मारने की चेतावनी
Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले में नई अनाज मंडी के प्रधान एवं भाजपा नेता को वॉट्सऐप पर रिकॉर्डेड मैसेज भेजकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। धमकी देने वालों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर संपर्क नहीं किया गया, तो ऐसा कदम उठाया जाएगा जिसे पीड़ित जीवनभर याद रखेगा। आरोपियों ने पीड़ित के परिवार और दोस्तों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है।
इसके बाद 5 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसी विदेशी नंबर से दोबारा कॉल आई, लेकिन सुरेंद्र त्यागी ने कॉल रिसीव नहीं की। कॉल न उठाने पर आरोपियों ने फिर से एक रिकॉर्डेड मैसेज भेजा, जिसमें उन्हें, उनके परिवार और दोस्तों को जान से मारने की धमकी दी गई।
सुरेंद्र त्यागी ने पुलिस को यह भी बताया कि इससे पहले 14 जून 2025 को भी एक अन्य विदेशी नंबर से इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण वह और उनका परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस चौकी सेक्टर-4 करनाल में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद थाना सिटी करनाल में मामला दर्ज कर लिया गया।
इस मामले में चौकी इंचार्ज एसआई राजन ने बताया कि मंडी प्रधान सुरेंद्र से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। यह फिरौती वॉट्सऐप कॉल मैसेज के माध्यम से मांगी गई है। उन्होंने बताया कि करीब छह महीने पहले भी फिरौती की कॉल आने की जानकारी मिली थी, लेकिन उस समय कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। अब दोबारा धमकी मिलने पर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।


Comment List