Haryana: हरियाणा में सरपंच ने 11 लाख की खरीदी भैंस, DJ बजाकर किया स्वागत
Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक गांव के सरपंच ने भैंस खरीदने की खुशी में उसे किसी सेलिब्रिटी की तरह स्वागत किया। डीजे, फूल-मालाएं, पुष्पवर्षा और सड़क पर जुलूस—सब कुछ भैंस के लिए किया गया। इस अनोखे स्वागत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
अनाज मंडी से गांव तक DJ के साथ जुलूस
भैंस को नांगल चौधरी की अनाज मंडी में उतारा गया, जहां सबसे पहले सरपंच ने तिलक किया। इसके बाद ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया। यहां से कस्बे की मुख्य सड़कों पर भैंस का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान युवाओं का बाइक काफिला आगे-आगे चलता रहा और पूरे रास्ते डीजे बजता रहा।
कस्बे से गांव शहबाजपुर तक भैंस पर फूल बरसाए गए। गांव पहुंचने पर भी ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोग भैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए और देर रात तक उत्सव का माहौल बना रहा।
डेयरी का शौक, मुर्रा नस्ल की खास पसंद
सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें डेयरी का विशेष शौक है और उनके पास पहले से ही विभिन्न नस्लों की 10 से अधिक भैंसे हैं, जिनमें ज्यादातर मुर्रा नस्ल की हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद भी भैंसों का दूध निकालते हैं और डेयरी के काम के लिए कुछ कर्मचारियों को भी रखा हुआ है।
22 साल की उम्र में बने थे सरपंच
विक्रम सिंह ने बताया कि वे गांव के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो मात्र 22 साल की उम्र में सरपंच बने। फिलहाल वे करीब तीन साल से गांव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने डेयरी को भी रोजगार का जरिया बनाया है।


Comment List