Haryana: हरियाणा में सरपंच ने 11 लाख की खरीदी भैंस, DJ बजाकर किया स्वागत

Haryana: हरियाणा में सरपंच ने 11 लाख की खरीदी भैंस, DJ बजाकर किया स्वागत

Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक गांव के सरपंच ने भैंस खरीदने की खुशी में उसे किसी सेलिब्रिटी की तरह स्वागत किया। डीजे, फूल-मालाएं, पुष्पवर्षा और सड़क पर जुलूस—सब कुछ भैंस के लिए किया गया। इस अनोखे स्वागत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के सरपंच विक्रम सिंह ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से 11 लाख रुपये में मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदी है। यह भैंस प्रतिदिन करीब 30 लीटर दूध देती है। भैंस को कैंपर गाड़ी में विशेष इंतजाम के साथ लाया गया था, जिसमें उसके बैठने के लिए गद्दा बिछाया गया।

अनाज मंडी से गांव तक DJ के साथ जुलूस

भैंस को नांगल चौधरी की अनाज मंडी में उतारा गया, जहां सबसे पहले सरपंच ने तिलक किया। इसके बाद ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया। यहां से कस्बे की मुख्य सड़कों पर भैंस का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान युवाओं का बाइक काफिला आगे-आगे चलता रहा और पूरे रास्ते डीजे बजता रहा।

Haryana: हरियाणा में बिजली दरों पर 8 जनवरी को फैसला, HERC करेगा जनसुनवाई Read More Haryana: हरियाणा में बिजली दरों पर 8 जनवरी को फैसला, HERC करेगा जनसुनवाई

कस्बे से गांव शहबाजपुर तक भैंस पर फूल बरसाए गए। गांव पहुंचने पर भी ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोग भैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए और देर रात तक उत्सव का माहौल बना रहा।

68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छवि पंत का स्वर्णिम इतिहास Read More 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छवि पंत का स्वर्णिम इतिहास

डेयरी का शौक, मुर्रा नस्ल की खास पसंद

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें डेयरी का विशेष शौक है और उनके पास पहले से ही विभिन्न नस्लों की 10 से अधिक भैंसे हैं, जिनमें ज्यादातर मुर्रा नस्ल की हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद भी भैंसों का दूध निकालते हैं और डेयरी के काम के लिए कुछ कर्मचारियों को भी रखा हुआ है।

22 साल की उम्र में बने थे सरपंच

विक्रम सिंह ने बताया कि वे गांव के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो मात्र 22 साल की उम्र में सरपंच बने। फिलहाल वे करीब तीन साल से गांव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने डेयरी को भी रोजगार का जरिया बनाया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel