Haryana: हरियाणा के नए DGP ने संभाला कार्यभार, 2 साल तक होगा कार्यकाल

Haryana: हरियाणा के नए DGP ने संभाला कार्यभार, 2 साल तक होगा कार्यकाल

Haryana New DGP: हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल ने बुधवार को पंचकूला स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया, जबकि जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी।

कार्यभार संभालने के बाद अजय सिंघल ने मीडिया से बातचीत की और हरियाणा पुलिस को लेकर अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के कल्याण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि एक मजबूत पुलिस बल के लिए पुलिसकर्मियों का खुश और संतुष्ट होना जरूरी है।

पुलिस वेलफेयर को लेकर उन्होंने एक निजी उदाहरण भी साझा किया। अजय सिंघल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए उन्होंने करीब 5 लाख रुपये में एक बैंक्वेट हॉल बुक कराया था, लेकिन हर पुलिसकर्मी इतनी बड़ी राशि खर्च करने में सक्षम नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में हर पुलिस लाइन में बैंक्वेट हॉल बनाए जाएंगे, ताकि पुलिसकर्मी अपने पारिवारिक कार्यक्रम सम्मानजनक तरीके से कम खर्च में कर सकें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel