टूरिस्ट गाइड बनने का सुनहरा अवसर, 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 5 जनवरी तक करें आवेदन

लेबल टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण से स्थानीय युवाओं, विद्यार्थियों और शोधर्थियों के लिए आय के नये स्रोत- सहायक प्रर्यटन अधिकारी

टूरिस्ट गाइड बनने का सुनहरा अवसर, 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 5 जनवरी तक करें आवेदन

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जनपद के ऐतिहासिक किलों, प्राकृतिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अब स्थानीय स्तर पर पेशेवर गाइड तैयार किए जाएंगे। सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती ने बताया कि सोनभद्र के निवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से लोकल लेवल टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

IMG_20251231_191149

तेलगुडवा  कोन सडक निर्माण मे देरी को लेकर अपना दल एस ने अघिशासी  अभियंता को सौंपा ज्ञापन Read More तेलगुडवा कोन सडक निर्माण मे देरी को लेकर अपना दल एस ने अघिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र अपनी ऐतिहासिक विरासत और इको-टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों को सही सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित गाइडों की आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण न केवल पर्यटन को व्यवस्थित करेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए आय के नए स्रोत भी खोलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित समय-सारणी का ध्यान रखें।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भैंस का दूध निकाल कर पिया Read More विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भैंस का दूध निकाल कर पिया

IMG_20251231_190915

छितौनी इंटर कॉलेज–मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम Read More छितौनी इंटर कॉलेज–मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम

आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2026 (शाम 05:00 बजे तक)। आवेदन जमा करने का स्थान जिला सूचना कार्यालय, कक्ष संख्या-32, कलेक्ट्रेट सोनभद्र। आवेदकों की स्क्रीनिंग 6 जनवरी, 2026 (अपरान्ह 02:00 बजे से) कलेक्ट्रेट सभागार।

प्रशिक्षण का स्थान इंडियन बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी), लोढ़ी, सोनभद्र। प्रशिक्षण अवधि 7 जनवरी, 2026 से शुरू (कुल 10 दिवसीय कार्यक्रम)।प्रशिक्षण का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक। इस प्रशिक्षण के लिए सोनभद्र जनपद के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं। पात्रता के मुख्य बिंदु निम्न हैं। आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य।

वर्ग होटल व्यवसायी, टूर-ट्रैवल ऑपरेटर, शोधार्थी, विद्यार्थी और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग।सुविधाएं चयनित प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सहायक पर्यटन अधिकारी के अनुसार, इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को सोनभद्र की विरासत और गाइड करने की बारीकियों से अवगत कराना है। इससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और जिले की ऐतिहासिक व प्राकृतिक धरोहरों की पहचान वैश्विक पटल पर और मजबूत होगी। यदि आप पर्यटन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो इस निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए 5 जनवरी तक अपना आवेदन अवश्य जमा करें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel