Kushinagar : भीषण ठंड में नगरकर्मियों के लिए राहत की पहल, नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने वितरित किए गर्म कपड़े

पडरौना। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल की पहल पर नगर की सेवाओं में लगे कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित कर राहत प्रदान की गई।

Kushinagar : भीषण ठंड में नगरकर्मियों के लिए राहत की पहल, नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने वितरित किए गर्म कपड़े

कुशीनगर।  भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा जलकल भवन परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की सेवा में जुटे कर्मियों के लिए राहतकारी पहल की गई। इस अवसर पर सफाई सेवक, लाइट कर्मी, जलकल कर्मी तथा प्रकाश व्यवस्था से जुड़े सभी आउटसोर्सिंग एवं अन्य कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए इनर, मोजे, ट्रैक सूट, स्वेटर, कार्डिगन एवं दस्ताने वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि नगर की स्वच्छता, जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में इन कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भीषण ठंड में भी ये कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर नगरवासियों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, ऐसे में उनका ध्यान रखना नगरपालिका परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।
कर्मचारियों ने इस पहल के लिए नगरपालिका परिषद एवं अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में इस प्रकार की सहायता से उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में सुविधा मिलती है और उनका मनोबल भी बढ़ता है।
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, जलकल लिपिक अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, घनश्याम यादव, अरुण सिंह, एडवोकेट अरविंद कुशवाहा, सुनील चौहान, अंशु जायसवाल, गौरव रौनियार, अभय मारोदिया, अनिल कुमार, कुंदन सिंह, मंथन सिंह, दिव्यांश शर्मा, अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का वातावरण सौहार्दपूर्ण रहा तथा कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel