कुशीनगर : नव वर्ष 2026 पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने जनपदवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए नए वर्ष के लिए शुभ संदेश दिया।

कुशीनगर : नव वर्ष 2026 पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने जनपदवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार

कुशीनगर। नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

अपने संयुक्त संदेश में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि नव वर्ष जनपदवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 में कुशीनगर जनपद विकास, सुशासन एवं जनकल्याण के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अपने संदेश में कहा कि पुलिस विभाग जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव वर्ष में सभी नागरिकों से शांति, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

अनपरा पुलिस की अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप Read More अनपरा पुलिस की अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप

मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वर्ष 2026 में ग्रामीण विकास, आजीविका संवर्धन, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विकास का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँच सके।

कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप Read More कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप

तीनों अधिकारियों ने नव वर्ष के अवसर पर जनपदवासियों से सामाजिक समरसता, भाईचारे एवं सकारात्मक सोच के साथ नए वर्ष का स्वागत करने का आह्वान किया तथा कुशीनगर को सुरक्षित, विकसित एवं समृद्ध जनपद बनाने के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प लिया।

सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन Read More सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन

अंत में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं एवं समाज के सभी वर्गों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel