गलन और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, दृश्यता शून्य, वाहन रेंगते नजर आए

गलन और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, दृश्यता शून्य, वाहन रेंगते नजर आए

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
हमीरपुर
 
बुंदेलखंड की पठारी धरती पर कड़ाके की ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। मंगलवार को गलन बढ़ने के कारण लोग दिनभर ठिठुरते रहे और अधिकांश समय अलाव का सहारा लेने पर मजबूर हुए। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कानपुर–सागर हाईवे सहित कई मार्गों पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे वाहन चालकों को आगे का रास्ता तक दिखाई नहीं दे रहा था।
 
दोपहर तक कई वाहन चालक अपने वाहन सड़क किनारे व ढाबों के पास खड़े कर कोहरा छटने का इंतजार करते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और अधिक परेशानी भरी रही, जहां सकरी सड़कों पर कोहरे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रही। दिन के समय भी लोग वाहन फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाकर चलते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
खेती और ग्रामीण गतिविधियों पर भी मौसम का असर देखा गया। बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही और लोग जरूरी काम निपटाकर जल्द घरों में दुबकते दिखाई दिए। केवीके अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि उत्तर–पश्चिमी हवाओं के चलते ठंड और कोहरे का असर और तेज हो सकता है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने, अलाव या हीटर का सुरक्षित उपयोग करने एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। यातायात विभाग ने वाहन चालकों से धीमी गति व सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel