Haryana Weather: हरियाणा में तीसरे दिन भी घनी धुंध, इस दिन से बदलेगा मौसम

Haryana Weather: हरियाणा में तीसरे दिन भी घनी धुंध, इस दिन से बदलेगा मौसम

Haryana Weather: हरियाणा में लगातार तीसरे दिन भी घनी धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और यमुनानगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार सुबह गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई।

कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, वहीं कई स्थानों पर सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।

NH-152D पर भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र में बीती देर रात घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-152D पर 3 पिकअप और 3 ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बच गए।

नारनौल सबसे ठंडा, तापमान सामान्य से नीचे

प्रदेश में ठंड लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। बीती रात नारनौल में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

हालांकि हिसार में मंगलवार को कुछ राहत देखने को मिली। यहां न्यूनतम तापमान में 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 5.8 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले रविवार और सोमवार को हिसार की रातें प्रदेश में सबसे ठंडी रहीं थीं, जहां तापमान 2.1 डिग्री तक गिर गया था।

Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, एक घंटे में तय करेगी 89 किमी का सफर Read More Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, एक घंटे में तय करेगी 89 किमी का सफर

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा गिरावट

गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। यहां 24 घंटे में 1.6 डिग्री की सबसे अधिक गिरावट रिकॉर्ड की गई।
वहीं, नूंह में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 10.2 डिग्री रहा। अंबाला, नूंह और करनाल ऐसे जिले रहे, जहां रात का तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया गया।

Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर  Read More Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर

नए साल के जश्न के बीच बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होगी, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा।

31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इससे नए साल पर ठंड और अधिक बढ़ सकती है।

दिन का तापमान भी गिरा

सोमवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला हिसार रहा, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम दर्ज किया गया।
वहीं, सिरसा और भिवानी में अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री रहा और ये प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे। राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

एक्सपर्ट की राय: 2 जनवरी तक बदला-बदला रहेगा मौसम

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम 2 जनवरी तक परिवर्तनशील बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है। इसके बाद 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट, रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी और नमी बढ़ने से सुबह के समय घनी धुंध बने रहने के आसार हैं।

स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां

ठंड और कोहरे को देखते हुए हरियाणा सरकार पहले ही स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान कर चुकी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel