Haryana: हरियाणा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी, गांव में मचा हड़कंप
Haryana News: हरियाणा के हांसी क्षेत्र के गांव भाटला में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कमरे में दंपती के शव मिले। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। सीमा का शव बेड पर पड़ा था, जबकि राकेश का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। दोनों शवों को नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। दो मासूम बच्चियों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से हर कोई स्तब्ध है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Comment List