भाजपा नेता नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की न्याय व सीबीआई जांच की मांग

भाजपा नेता नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की न्याय व सीबीआई जांच की मांग

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत बबुईया हरपुर स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य स्व. छोटेलाल कुशवाहा की निर्मम हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस जघन्य घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता व नगर पालिका परिषद पडरौना के मनोनीत सभासद नीरज सिंह ‘बिट्टू’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
पत्र में नीरज सिंह ‘बिट्टू’ ने उल्लेख किया है कि विद्यालय संचालन के दौरान प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा की दबंगों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है। घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और न्याय की आस लगाए शासन-प्रशासन की ओर देख रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष व त्वरित जांच कराई जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की गई है, ताकि परिवार को संबल मिल सके।
नीरज सिंह ‘बिट्टू’ ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्यवाही से स्थानीय नागरिकों में असंतोष है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आमजन का शासन पर विश्वास बना रहे।
पत्र में उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले को लेकर क्षेत्र में लगातार जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा न्याय की मांग उठाई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel