ओबरा में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी हंगामा, बिजली कर्मियों और उपभोक्ता के बीच हुई मारपीट

बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस

ओबरा में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी हंगामा, बिजली कर्मियों और उपभोक्ता के बीच हुई मारपीट

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

 स्थानीय नगर के सेक्टर 9 स्थित खैरटिया गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों और एक उपभोक्ता परिवार के बीच तीखी झड़प और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने कार्य ठप कर दिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। मिली जानकारी के अनुसार, खैरटिया गांव निवासी राहुल यादव (पुत्र नागेश्वर यादव) के आवास पर विभागीय LMV-10 कनेक्शन है।

शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व ओबरा सब-डिवीजन के सेक्टर 9 सब-स्टेशन के TG2 अवधेश कुमार, GMT दीपेश, और संविदा कर्मी आशीष, शशि, सत्येंद्र केसरी, जयप्रकाश, इंदल यादव सहित GMR कंपनी के कर्मचारी मीटर लगाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उस समय कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ता से विभागीय कनेक्शन संख्या मांगी गई थी, जो उपलब्ध नहीं कराई गई।

वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरी संग 6 माह से दुष्कर्म करने के आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज Read More वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरी संग 6 माह से दुष्कर्म करने के आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

रविवार को जब विभाग की टीम दोबारा राहुल यादव के आवास पर पहुंची, तो वहां पहले से लगा विभागीय मीटर अपने स्थान से उखड़ा हुआ और गायब मिला। जब कर्मचारियों ने मीटर के बारे में पूछताछ की, तो आरोप है कि उपभोक्ता और उनके पुत्र द्वारा कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी गई। विवाद इतना बढ़ गया कि विरोध करने पर उपभोक्ता के पुत्र ने बिजली कर्मियों पर लाठी-डंडों और हाथों से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल विभागीय कार्यों को बंद कर दिया और घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी Read More दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाला। घटना के बाद से ही बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक, इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू Read More गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel