अंबेडकर स्टेडियम में अंडर-23 क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, उद्घाटन मैच में रेणुकूट ने म्योरपुर को 46 रनों से हराया
युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखराने के उद्देश्य क्रिकेट लीग का भब्य आयोजन।
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में शनिवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर-23 क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन किया गया। युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रजनीश यादव, मनीष सूद और रमेश सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। लीग का पहला मैच रेणुकूट और म्योरपुर की टीमों के बीच खेला गया।
म्योरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रेणुकूट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेणुकूट की टीम ने निर्धारित ओवरों में शानदार खेल दिखाते हुए 231 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से विनय ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 गेंदों में 80 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी म्योरपुर की टीम ने संघर्ष तो किया लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। म्योरपुर की ओर से प्रतीक सिंह ने 47 गेंदों में 54 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 184 रनों पर ऑल-आउट हो गई। रेणुकूट ने इस मैच को 46 रनों के अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। गेंदबाजी में रेणुकूट के अनिकेत सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराने में निर्णायक (अंपायर) की भूमिका आशीष और अभिजीत ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में वैज खान मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शिशिर शर्मा, विवेक मल्होत्रा, इमरान अहमद, सतीश यादव, अमरजीत मित्रा, नवाब चौधरी और महेश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।


Comment List