अनपरा थाना में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, असहायों को बांटे गए कंबल

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी गई जानकारी।

अनपरा थाना में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, असहायों को बांटे गए कंबल

अजयंत् कुमार सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को अनपरा थाने में एक विशेष जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण भी किया गया। आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।

अभियान के फेज-3 के तहत महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया, जिनमें शामिल हैं।1090/1098 महिला एवं बाल हेल्पलाइन,181 महिला हेल्प लाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102/108 स्वास्थ्य सेवा एवं एम्बुलेंस,1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन (ऑनलाइन ठगी की शिकायत हेतु) सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

ग्रापए कुशीनगर जिला अध्यक्ष चयन Read More ग्रापए कुशीनगर जिला अध्यक्ष चयन

वक्ताओं ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और वृद्धा पेंशन योजना के लाभ उठाने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही, समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे बाल श्रम, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने और कानूनी मदद लेने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता सत्र के पश्चात, क्षेत्र की बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए एक मानवीय पहल की गई। थाना परिसर में उपस्थित बुजुर्ग एवं असहाय महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। प्रशासन की इस पहल से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और उन्होंने इस सहयोग की सराहना की।

महाराजगंज : खाटू श्याम दरबार के लिए प्रत्येक शनिवार यात्रा का शुभारंभ Read More महाराजगंज : खाटू श्याम दरबार के लिए प्रत्येक शनिवार यात्रा का शुभारंभ

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel