Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: साल 2025 खत्म होने की ओर है, लेकिन सोना-चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही। 26 दिसंबर की सुबह देशभर के सराफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। खासकर निवेशकों और ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह बड़ा अपडेट माना जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
22 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
लगातार बढ़त से सोना बना मजबूत निवेश विकल्प
सोने की कीमतों में जारी तेजी ने इसे एक बार फिर सुरक्षित और मजबूत निवेश विकल्प के रूप में स्थापित कर दिया है। महंगाई और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सोने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहा सपोर्ट
सोने की कीमतों में उछाल के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार की बड़ी भूमिका है। ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 4,525.96 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है। जानकारों के मुताबिक, साल 2025 में अब तक सोने में करीब 73.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
गोल्डमैन सैक्स का बड़ा अनुमान
दिग्गज निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि अगले साल दिसंबर तक सोना 4,900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। बैंक के अनुसार, दुनिया के कई केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीद कर रहे हैं, जिससे कीमतों को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।
चांदी ने भी मचाया धमाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 26 दिसंबर को चांदी एक झटके में 8,460 रुपये महंगी होकर 2,32,741 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 72.70 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।
एक साल में चांदी ने दिया चौंकाने वाला रिटर्न
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक विदेशी बाजारों में चांदी की कीमतों में करीब 151 फीसदी और घरेलू बाजार में लगभग 153 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। यही वजह है कि चांदी भी निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही है।


Comment List